छबड़ा सालपुरा मार्ग पर बीती रात को साढे तीन बजे एक ढाबा आग की चपेट में आ जाने से जलकर खाक हो गया आग की लपटे इतनी ज्यादा थी कि ढाबा पूरी तरह जलकर खाक हो गया और ढाबे में रखे कूलर फ्रिज गैस चूल्हा पानी की टंकिया और गल्ले में रखे कुछ रुपए भी जलकर खाक हो गए मामले की सूचना पर पहुंची छबड़ा नगर पालिका की दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया ढाबे में लगी आग की चपेट में अ