जोबट: शहर की होनहार बेटी सुनिधि ने विशिष्ट पाठ्यक्रम में हासिल किया गोल्ड मेडल
अलीराजपुर: शहर की होनहार बेटी सुनिधि सुरभि सपन जैन काकड़ीवाला ने पढ़ाई के क्षेत्र में अपना परचम फहराते हुए भारत की टाप 10 यूनिवर्सिटी में से एक मुंबई की एनएमआइएमएस में एमफार्मा क्यूए सह एमबीए विशिष्ट पाठ्यक्रम में सर्वाधिक अंक अर्जित करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। सुनिधि की इस उपलब्धि पर कुलपति ने स्वयं मेडल पहनाते हुए सम्मानित किया।