भारतीय जल सेना में लेफ्टिनेंट बने उपमंडल बंगाणा के रौणखर के होनहार युवा आरव मोदगिल का सोमवार घर लौटने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आरव मोदगिल के तलमेहड़ा पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका बड़े धूमधाम से स्वागत किया। बैंड-बाजे की थाप पर युवाओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया, वहीं महिलाओं और बुजुर्गों ने हार पहनाकर उन्हें आशीर्वाद दिया।