सोनकच्छ: बालोन निवासी को बाइक सवार ने मारी टक्कर, विरोध करने पर कट्टा अड़ाकर धमकाया, पुलिस ने दर्ज की FIR
Sonkatch, Dewas | Nov 15, 2025 सोनकच्छ विधानसभा के पीपलरावा पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम बालोन निवासी अशोक कुमार मालवीय नें पुलिस से शिकायत की है की उसके घर के बहार मोटर सायक चालक लाखन सिंह गुजर नामक व्यक्ति नें टक्कर मार दी विरोध करने पर गाली गलौज देशी कट्टा अडाकर जान से मारने की धमकी दी. फरियादी की शिकायत के आधार पर पुलिस नें आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू की