मऊ: मऊ के यमुना रोड पंचायत भवन के पास ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार मजदूर की मौत, पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम
Mau, Chitrakoot | Dec 19, 2025 मऊ के यमुना रोड के पास बीते बुधवार की रात्रि 10 बजे ट्रक की टक्कर से 35 वर्षीय मजदूर बसंत लाल पुत्र रामस्वरूप नि० अटल नगर की मौत हो गई। बसंत लाल मऊ बस स्टैंड से पल्लेदारी का काम करके साइकिल से अपने घर जा रहा था, तभी उसे ट्रक ने टक्कर मार दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का आज शुक्रवार की दोपहर 1बजे जिला मुख्यालय में पीएम कराया है।