नागौर: महाराजा सूरजमल की मूर्ति विवाद के चलते जोधियासी गांव में भारी पुलिस बल तैनात
Nagaur, Nagaur | Nov 19, 2025 नागौर के जोधियासी गांव में महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने को लेकर जो विवाद खड़ा हुआ,उसे लेकर बुधवार को भी दिन भर भारी पुलिस जाप्ता जोधियासी गांव में तैनात रहा। पुलिस अधिकारियों ने गांव का मौका मुआयना भी किया। बुधवार शाम 5:00 बजे तक पुलिस की भारी सुरक्षा मौके पर रही।