बसिया थाना क्षेत्र के बनई बेलवा टोली निवासी मरियानुस केरकेट्टा की पत्नी 62 वर्षीय कुमारी केरकेट्टा की सदर अस्पताल में इलाज के दरमियान बुधवार गुरुवार मध्य रात्रि मौत हो गई। जानकारी देते हुए मरियानुस ने बताया कि 8 दिन पूर्व 10 दिसंबर को सुबह किचन में झाड़ू करने के दरमियान चूल्हे की आग से उसकी नायटी को पकड़ लिया जिसे शरीर के कई हिस्से जल गए हैं।