दुधि: बीना में तेज रफ्तार ट्रेलर ने खड़ी ट्रेलर को पीछे से मारी जोरदार टक्कर, चालक घायल
सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने खड़ी ट्रेलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में टक्कर के बाद ट्रेलर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ इलाज चल रहा है।