धनरुआ: एसटीएफ और पटना पुलिस ने धनरुआ के कुख्यात अपराधी को फतुऊ से किया गिरफ्तार
धनरूआ के कुख्यात अपराधी हुलालसक गांव निवासी चंदन कुमार को बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस फिलहाल पूछताछ करने के बाद बुधवार की दोपहर 3:00 बजे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।