खींवसर क्षेत्र के गौशाला संचालकों ने गौशालाओं मे विभिन्न सुविधाओ और अनुदान राशि बढ़ाने की मांग को लेकर गौपालन एवं पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत के नाम उपखण्ड अधिकारी हरिसिंह शेखावत को ज्ञापन सौंपा। जिसमे बताया कि क्षेत्र के उप पशु चिकित्सालयो मे पशुओं के इलाज के लिए दवाइयां उपलब्ध नहीं है और प्रत्येक गौशाला के लिए अलग से एक उपचिकित्सा केंद्र खोलने की मांग की।