रक्कड़: कलोहा में टाइलों से भरा ट्रक पलटा, हादसे में ड्राइवर समेत एक महिला की गई जान
Rakkar, Kangra | Aug 11, 2025 सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक कलोहा में टाईलों से भरा एक ट्रक पलट गया,जिसमें ड्राइवर और सैर पर निकली एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है।वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक राजस्थान से टाईले लेकर नादौन जा रहा था कलोहा चौक के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।हादसे में ड्राइवर केबिन में फस गया।