कोरांव: पिपराव में थ्रेसरिंग करते समय ट्रैक्टर और थ्रेसर धू-धू कर जल गए, चार बीघे की धान भी जली, पुलिस लेखपाल ने किया निरीक्षण
कोरांव थाना क्षेत्र के पिपराव गांव में बृहस्पतिवार को सायं 5 बजे के करीब धान की थ्रेसरिंग करते समय ट्रैक्टर व थ्रेसर धू धू कर जल गया। जिससे किसान व ट्रैक्टर मालिक काफी चिंतित व परेशान हैं। जानकारी के मुताबिक पप्पू निवासी हरदिहा लापर थाना खीरी अपना ट्रैक्टर लेकर अपने मामा के यहां 10 दिन पूर्व पिपराव गांव आए हुए थे। जहां वह लोगों की थ्रेसरिंग किया करते थे।