धरियावद: धरियावद पंचायत समिति सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बेठक हुई
धरियावद पंचायत समिति सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सहायक रिटर्निंग अधिकारी कपिल कोठारी ने बेठक ली। जिसके अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित SCOP की पालना करवाते हुए, चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होते ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 157- धरियावद से बाहरी व्यक्तियो होटलों. धर्मशालाओं, लॉज आदि की पुलिस के साथ सघन जांच करने की कार्रवाई करे।