जय हिंद , चौहान एकता फाऊंडेशन
चौहान एकता फाउंडेशन के बैनर तले व अजय सिंह चौहान प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा तथा पैतुआ ग्राम प्रधान डॉ सुरेश चौहान के नेतृत्व में बुधवार दोपहर को जिले के बैरा,दिरेहू,सुंडेहरा,डिलीया पर,दुधारी,कुंडा,छेमिया,डेहरी,धनरिया में कुल 2200 स्कूली बच्चों को स्कूली बैग,जूता,मोजा व स्टेशनरी का सामान वितरित किया गया।