#Dev singh 987654321098745632987456
Agra, Agra | Jul 24, 2025 गुना फतेहगढ़ स्टेट हाईवे के कांसल तिराहे पर 23 जुलाई दोपहर को सीएम राज विद्यालय फतेहगढ़ की कक्षा 9 की स्कूटी सवार दो छात्रओ को राजस्थान के छबड़ा से गिट्टी भरकर आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया। एक छात्रा की मौके पर मौत, दूसरी गंभीर घायल है। स्कूटी के टुकड़े-टुकड़े होकर चकनाचूर हो गई। फतेहगढ़ थाना पुलिस ने डंपर जप्त कर लिया है। डंपर चालक फरार हो गया।