अलीनगर तेल का धंधा का खुलासा
बुधवार को खुलासा करते हुए अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि मंगलवार को बसन्तु की मड़ई स्थित सुभाषन के हाते से छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान 12780 लीटर पेट्रोल / डीजल बरामद किया गया है। एक टैंकर में 3000 लीटर पेट्रोल व 9000 लीटर डीजल सील बन्द बरामद हुआ। तथा ड्रम में कुल 780 लीटर डीजल के साथ 1 आल्टो कार, 3 मोटरसाइकिल साथ ही अन्य उपकरण बरामद हुआ।