डीजल कॉलोनी में ट्रेन से कटकर वेंडर की मौत
जनपद के डीडीयू जंक्शन क्षेत्र के डीजल कॉलोनी के समीप यार्ड में रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से फूड स्टॉल वेंडर की मौत हो गई है। वह यात्रियों से खाना का आर्डर लेने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। मृतक की पहचान मो मिट्ठू हनुमानपुर निवासी के रूप में हुई। जीआरपी ने बताया कि मिट्ठू प्लेटफॉर्म नंबर छः पर फूड स्टॉल पर वेंडर का काम करता था।