बोलोरो बाईपास पर हादसा, बाल बाल बच्चे यात्री
जागो राखो साइयां मार सके ना कोय यह कहावत कभी-कभी सत्य बन जाती है। ऐसा ही मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के छित्तो समीप हाईवे पर हुआ है। कंदवा थाना के रामपुर निवासी छः लोग सवार होकर वाराणसी की तरफ जा रहे थे, तभी अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। राहत की बात यह रही की बोलेरो सवार सभी बाल-बाल बच गए हैं, मौके पर पहुंची पुलिस अग्रिम कानूनी कार्रवाई में जुट गई।