आलमपुर नहर पुलिया के पास पांच साथी साइबर क्राइम चोर को पुलिस ने धर दबोचा
थाना अलीनगर पुलिस ने शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से साइबर फ्रॉड की जाने वाली सामग्री जिसमें 7 मोबाइल,146 सिम कार्ड,1 बायोमेट्रिक मशीन आदि व ₹281500 बरामद हुए। नौकरी दिलाने, पासपोर्ट बनवाने, केवाईसी अपडेट कराने आदि के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड करते थे, जेल भेजकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई।