गोपालपुर थाना क्षेत्र के चैलवा गांव में संपत्ति विवाद को लेकर मंगलवार को बेटे ने अपने ही बुजुर्ग मां-पिता को लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी मां-बेटे को इलाज के लिए रेफर किए जाने पर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराए गए। वहीं बेटे का अपने ही मां-पिता की पिटाई करने का वीडियो आसपास के लोगों ने बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।