स्टेशनरी का दुकान चलाने वाले का बेटा बना आईएएस
जिले के विकास भवन परिसर,गेट पर लगभग,20 वर्षों से गुमटी में स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले,रामनरेश सिंह के बेटे द्वारा UPSC की परीक्षा में,877 वी रैंक लाने पर,बुधवार को,प्रगतिपुरम में रहने पिता ने बताया है,कि उनका बेटा शिवम सिंह जो इस समय,गोरखपुर जनपद में खजनी तहसील में उप जिलाधिकारी के पद पर तैनात है।इस बार की UPSC की परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बने हैं।