महाशिवरात्रि के अवसर पर बागेश्वर में इस बार 251 गरीब कन्याओं की शादियां होगी जिनकी रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेंगे, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा समस्त लड़कियों को उपहार में लाखों रुपए के गिफ्ट भी दिए जाएंगे, 251 गरीब लड़कियों में 108 आदिवासी वर्ग की लड़कियों की शादियां इस बार काराई जाएगी, बागेश्वर धाम के सेवादार आकाश दी जानकारी