दामाद को ससुराल वाले ने मारपीट कर लहू लोहान कर दिया ,,मुगलसराय का मामला ,,,,जिला चंदौली
शुक्रवार को मुगलसराय के मलोखर निवासी युवक ने ससुराल पक्ष लोगों के खिलाफ मुगलसराय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराई है।मलोखर निवासी लाल बहादुर पटेल की शादी दो माह पहले वाराणसी के सुजाबाद निवासी आकांक्षा पटेल पुत्री पन्ना पटेल से हुई है।किसी बात कोलेकर पति पत्नी में अनबन हो गया। युवक के ससुराल के 5 से 6 लोगों ने बगही के पास युवक को रोककर मारपीट कर घायल कर दिया।