नेरवा: दूरदर्शन पंजाबी द्वारा नेरवा मे बच्चों की प्रतिभा को परखने के लिए लिए ऑडिशन, सेकड़ों बच्चों ने लिया भाग
Nerua, Shimla | Apr 5, 2024 ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में प्रतिभा को परखने के उदेश्य से नेरवा में दूरदर्शन पंजाबी द्वारा एक ऑडिशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुक्रवार को आयोजित इस ऑडिशन में चौपाल, नेरवा और कुपवी के सेकड़ों बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। यहां से चुने हुए बच्चे आगामी जिलास्तरीय ऑडिशन में भाग लेंगे।