डुमरिया प्रखंड के मारांगसोंगा गांव में बुधवार को संताली ओलचिकी लिपि के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ओलचिकी शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड के कथित 118 बहिष्कृत परिवारों ने एकजुट होकर संताली भाषा और संस्कृति के सम्मान में समारोह मनाया। समारोह की शुरुआत ओलचिकी लिपि के जनक पंडित रघुनाथ मुर्मू की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना की गई।