बेतालघाट: नैनीपुल बाजार के समीप गुलदार के आवाजाही से हरकत में आया वन विभाग, टीम ने की गश्त
हाईवे पर सिरसा, खिनापानी, नैनीपुल गांवों के आस पास गुलदार की आवाजाही से लोगों में दहशत का माहौल बना है। ग्राम प्रधान इंदु जीना के अनुरोध पर वन विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने तीनों गांवों में गस्त की। लोगों को जागरूक किया। विशेष एहतियात बरतने की अपील की। वन दरोगा संजय टम्टा के अनुसार जरूरत पड़ने पर गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए जायेंगे