तरबगंज तहसील में अजीब किस्म का सांप निकलने से जहां लोग भयभीत रहे वहीं उसकी पहचान को लेकर लोग अनुमान भी लगाते थे। सांप कौतूहल का विषय बना रहा। तहसील में मौजूद लोग उसका वीडियो भी बनाते रहे। सांप भी लोगों को देख भयभीत रहा और इधर उधर भागने की कोशिश भी करता रहा तो कभी आक्रामक भी दिखा। अधिवक्ता जटाशंकर सिंह ने गुरुवार शाम 6बजे बताया कि तहसील में निकला