बालसमंद: भिवानी रोहिल्ला के पास करीब 40 से 45 वर्षीय व्यक्ति की मिली लाश, मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस
हिसार के भिवानी रोहिल्ला के पास करीब 40 से 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली है। घटना की सूचना मिलती ही मौके पर सदर थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर हिसार के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया सदर थाना पुलिस के अनुसार मृतक व्यक्ति की लाश सड़क किनारे पड़ी हुई मिली है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल परिवार वालों की तलाश की जा रही है।