मुसाबनी: बेनाशोल स्थित समाधि स्थल पर शहीद दिलीप बेसरा को जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि
शनिवार 03 मई शाम के लगभग 5:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि वीर शाहिद दिलीप बेसरा के 19वें शहादत दिवस पर बेनाशोल स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर शाहिद के परिवार के सदस्य, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता गौरांग माहली, पंचायत के मुखिया शुक्रमनी हेंब्रम, उप मुखिया पिंटू दास, वार्ड सदस्य चंदू राम टुडू और जमशेदपुर से आए ट्राइबल ब्लड म