थानेसर: 75 लाख लगाकर कुरुक्षेत्र से अमेरिका पहुंचा सोनू, बेड़ियों में लौटा, बोला- माइनस तापमान में जंगल पार किया
डॉलर कमा लो, जिंदगी बना लो और परिवार को राजा बना दो। इस ड्रीम को पूरा करने के लिए कुरुक्षेत्र के गांव बारना के नयन आर्य उर्फ सोनू 75 लाख रुपए खर्च करके 2 साल पहले अमेरिका गया। माइनस 2 डिग्री की ठंड में जंगल पार किया और डोंकर माफिया व आर्मी की गोलियों से बचते बॉर्डर पार किया।लेकिन यहां करीब 6 महीने की जेल काटकर उसे बेड़ियों में जकड़ कर इंडिया डिपोर्ट कर दिया।