बख्शी का तालाब: लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर खतरा! इटौंजा टोल की जर्जर छत बड़ा हादसा कर सकती है
लखनऊ से दिल्ली को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर स्थित इटौंजा टोल प्लाजा की छत किसी बड़े हादसे को दावत देती दिख रही है। यात्रियों ने बताया कि टोल की छत काफी जर्जर हो चुकी है और किसी भी समय गिर सकती है। रोजाना हजारों वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, ऐसे में जोखिम लगातार बढ़ रहा है।