हरदोई: हरदोई में कल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 725 जोड़े बंधेंगे वैवाहिक बंधन में, समाज कल्याण अधिकारी ने दी जानकारी
Hardoi, Hardoi | Nov 22, 2025 हरदोई के सीएसएन कॉलेज मैदान में हरदोई में कल यानी 23 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 725 जोड़ों की शादी कराई जाएगी और इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत पटेल ने बताया कि जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देशन में यह कार्यक्रम होगा।