कोटा: विश्व शौचालय दिवस पर कोनी मुख्य मार्ग के पास आधुनिक आकांक्षीय शौचालय की शुरुआत हुई
Kota, Bilaspur | Nov 19, 2025 बुधवार को नगर निगम ने शहर वासियों को स्वच्छता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण सौगात देते हुए बिलासपुर का पहला आकांक्षीय शौचालय शुरू किया। कोनी मुख्य मार्ग पर गुरु घसीदास विश्वविद्यालय के पास बनाए गए इस आधुनिक शौचालय का लोकार्पण बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने संयुक्त रूप से किया