आमेट: आमेट नगर मे निकली हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा, दुर्गावाहिनी की कार्यकर्ताओ ने किया अखाड़ा
Amet, Rajsamand | Apr 23, 2024 आमेट नगर में हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई । विहिप, बजरंग दल व सर्व हिन्दु समाज के तत्वाधान में शौभायात्रा स्टेशन से रवाना हुई । शोभायात्रा में हनुमान जी, राम दरबार व श्री कृष्ण की झाकीया सहित दुर्गा वाहिनी की बहनो अखाड़ा प्रदर्शन किया । पुरुष व युवतिया केसरिया साफा पहन माहोल भगवामय कर दिया ।