शाजापुर: नगर पालिका कचरा वाहन चालक ने वार्ड 27 के रहने वाले दो लोगो पर गाली गलौच और मारपीट का लगया आरोप लालघाटी थाने में केस दर्ज
रोजाना की तरह वार्ड क्रमांक27में कचरा वाहन से कचरा लेने गए चालक और हेल्पर का वार्ड नंबर27निवासी दो लोगों से विवाद हो गया इसके बाद बड़ी संख्या में नपा कचरा वाहन चालक नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने लालघाटी थाना पहुंचे यहां पर नपा वाहन चालक फरियादी देवकरण ने शिकायत दर्ज कराई जिस पर थाने में दो लोगों पर प्रकरण दर्ज एक को पकड़ा एक फरार