बाराकोट: बाराकोट ब्लॉक के च्यूरानी गांव में दहशत मचा रहा गुलदार वन विभाग के पिंजड़े में कैद हो गया
सोमवार को वन क्षेत्राधिकारी आरके जोशी ने दोपहर दो बजे बताया कि च्यूरानी में वन विभाग के लगाए गए पिंजड़े में गुलदार फंस गया है। जिसे फिलहाल छीड़ा वन कार्यालय लाया गया है। उन्होंने बताया कि गुलदार नर है और उम्र करीब 5 से 6 साल तक होगी और वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश मिलते ही इसे रेस्क्यू सेंटर भेज दिया जाएगा।