झारखंड की सर्वोच्च ऊंची चोटी शिखरजी पारसनाथ पर्वत के रास्ते में रविवार सुबह 10 बजे से साफ सफाई अभियान चलाया गया।बताया गया कि यह जैन धर्म का सबसे पवित्र तीर्थ स्थल है।पारसनाथ में बीते माह से लगातार बड़ी संख्या में तीर्थयात्री और दर्शनार्थि आ रहे है। हजारों की संख्या में आ रहे दर्शनार्थियों के कारण यह पवित्र पहाड़ पर गंदगियों का ढेर हो गया है।