मथुरा: मंगलायतन यूनिवर्सिटी के दो छात्रों की एक्सीडेंट में मौत, दोस्तों का इंतजार सड़क पर करता रह गया रूम पार्टनर
मंगलायतन यूनिवर्सिटी के दो पैरामेडिकल छात्रों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई छात्रों का रूम पार्टनर रोड पर उनका इंतजार कर रहा था पर दोस्त तो नहीं आए पर उनकी मौत की खबर आई पैरामेडिकल का अध्ययन करने वाले स्टूडेंट रवि निषाद निवासी गोरखपुर और अबूसलेम निवासी कन्नौज विश्वविद्यालय के पास में ही प्रभु हॉस्टल में अपने साथी खुर्शीद अली के साथ रहते थे।