लहरपुर: लखीमपुर-लहरपुर मार्ग पर छोटा हाथी और बाइक की भिड़ंत, एक की मौत, 3 लोग घायल, अस्पताल में इलाज जारी
लहरपुर लखीमपुर मार्ग पर हरगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सलारपुर के निकट लहरपुर की तरफ से लकड़ी का बुरादा लदा हुआ एक छोटा हाथी जा रहा था तभी सामने से आ रहे बिना हेलमेट लगाए मोटरसाइकिल सवार आकिब, जावेद, आसिफ टकरा गए, टक्कर के बाद छोटा हाथी सड़क के किनारे पलट गया, जिसमे छोटा हांथी में सवार एक मजदूर सहित 4 लोग घायल हुए।