प्रखंड अंतर्गत रूंजी पंचायत के भतखोरिया कॉलेज के समीप आज सोमवार की सुबह 7:00 बजे स्कूली बच्चों से भरा एक मैजिक स्कूल वैन सड़क किनारे धान के खेत में पलट गया। कोई जान माल की हानि नहीं हुई है कुछ बच्चों को हल्की चोटें आई है। जिसका इलाज हरि देवी रेफरेंल अस्पताल ठाकुर गंगटी में चल रहा है