महराजगंज जनपद के निचलौल वन्य क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक घटना सामने आई है। ग्राम बढ्या मुस्तकील निवासी आबिद अली की 16 वर्षीय पुत्री शैरुन की तेंदुए के हमले में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शैरुन अपने निजी कार्य से नहर किनारे स्थित बंधे की ओर गई थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर अचानक हमला कर दिया और उसे अपना शिकार बना लिया।