टुंडी प्रखंड के मनियाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजुमन इकरा जमा मस्जिद सर्रा में रविवार दोपहर करीब 3:00 सीढ़ी निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। जिसमें फतेहपुर, जाताखूंटी, मछीयारा पंचायत समिति विभिन्न पंचायत से सैकड़ो लोग जुटे और श्रमदान कर सीधी निर्माण कार्य का उद्घाटन किया इस अवसर पर मुख्य रूप से आरिफ अंसारी, तबरेज अंसारी, समाजसेवी मुख्तार अंसारी, शौकत ....