बदनोर। शुक्रवार शाम 6 बजे बड़कोचरा क्षेत्र के खातेला में पैंथर के हमले से तीन बकरियों की मौत हो गई, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। जानकारी के अनुसार खातेला भूरियाखेड़ा निवासी कैसी देवी पत्नी धनराज सिंह रोज की तरह सुबह अपनी बकरियों को लेकर जंगल की बड़ी आनी पहाड़ियों की ओर गई थीं। भूरियाखेड़ा और कलातखेड़ा के मध्य चर रही बकरियों पर अचानक पैंथर ने धावा बोल