नागौर: फिड़ोद के पूर्व सरपंच की हादसे में मौत पर नागौर जिले के जनप्रतिनिधियों ने व्यक्त की संवेदना
Nagaur, Nagaur | Nov 20, 2025 नागौर जिले की फिड़ोद ग्राम पंचायत के सरपंच इंद्रचंद फिड़ोदा की गुरुवार दोपहर में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिस पर जनप्रतिनिधियों ने संवेदना व्यक्त की,नागौर-जोधपुर मार्ग पर यह दुर्घटना हुई। पूर्व सरपंच कार में सवार थे। नागौर के पूर्व सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार शाम करीब 7:00 बजे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पूर्व सरपंच के निधन पर संवेदना व्यक्त की है।