थाना पिलुआ क्षेत्र के सोन नहर में 22 वर्षीय कन्हाई लाल निवासी मिर्जापुर सही मंगलवार को हो रही भागवत के घड़ा भरने के लिए ग्रामीणों के साथ गया हुआ था तभी उसका अचानक पैर फिसल गया,युवक डूब गया सूचना पर पहुंची पुलिस लगातार युवक के रेस्क्यू में जुटी हुई थी कड़ी मशक्कत के बुधवार शाम किशोर का शव बहता मिला,पुलिस ने नहर से बॉडी को निकाल कर भेजा पीएम हाउस।