फतेहाबाद: डौकी पुलिस ने 1 साल पहले खोए मोबाइल को खोजकर महिला को वापस लौटाया, महिला ने की पुलिस की प्रशंसा
Fatehabad, Agra | Nov 18, 2025 एक वर्ष पूर्व ताजनगरी थाना ताजगंज निवासी एक महिला का मोबाइल फोन गुम हो गया था, जिसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई थी। भारत सरकार के संचार साथी (CEIR पोर्टल) के माध्यम से मिले तकनीकी इनपुट पर कार्रवाई करते हुए थाना डौकी पुलिस ने लंबे समय से गुम मोबाइल की खोजबीन तेज की। पुलिस ने मोबाइल खोज कर उसके असली हकदार को सौंप दिया।