लखनऊ के इटौंजा-महोना रोड पर कवरेज से लौट रहे दो पत्रकार गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गए। पीयूष द्विवेदी और राममोहन गुप्ता आगजनी स्थल से लौट रहे थे, तभी श्मशान घाट के पास तेज रफ्तार इको कार ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पीयूष का हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गया, जबकि राममोहन की कमर, पीठ और पसलियों में गंभीर चोटें आईं।