दादा बाहड़ क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताब पर उटावड़ सीनीयर्स ने किया कब्जा, फाइनल में मालूका मास्टर्स को 103 रनों से हराया, विधायक मोहम्मद इशराइल रहे मुख्य अतिथि, विजेताओं को किया सम्मानित, हथीन के ऐतिहासिक गांव उटावड़ के कंपनी ग्राउंड पर आयोजित दादा बाहड़ क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में उटावड़ सीनीयर्स ने शानदार प्रदर्शन कर शानदार जीत दर्ज की