मदननेगी: राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में स्वीप के तहत कार्मिकों और छात्रों को स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करने की दिलाई शपथ
लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शहिद हंसाधनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में स्वीप कार्यक्रम के तहत कार्मिकों और छात्र-छात्राओं को स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई।इस दौरान उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में अपना मताधिकार का प्रयोग करें। और एक जागरूक नागरिक होने का परिचय देते हुए अन्य लोगों को भी प्रेरित करे।