बिहार थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से पुलिस ने शराब तेलंगाना करने के जुर्म में तीन शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी की पहचान हथिऔंधा वार्ड नंबर 04 निवासी मो सज्जाम, कुस्थन निवासी मो जावेद,सरौनी कला निवासी शिवचरण कुमार के रूप में हुई। तीनों शराब पीकर हंगामा कर रहे थे।